सूचना



 सूचना---

दिनांक-25/10/2020,दिन (रविवार) को विजयादशमी  के शुभ अवसर पर इस धरती पर शिवशिष्यता के जनक साहब श्री हरीन्द्रानंद जी फेसबुक पेज के माध्यम से हमसभी गुरुभाई/बहनों से बात करेंगें।

सभी लोगों से अनुरोध है कि काफी समय के बाद साहब ने हमलोगों से बात करने पर अपनी सहमति प्रदान की है,अतः इस अवसर का लाभ उठायें और इस  दिन समय 1(एक) बजे दोपहर को फेसबुक पेज के माध्यम से साहब श्री से जुड़ने का प्रयास करें।

धन्यवाद सहित 🙏।

अर्चित आनंद।।

निजी सचिव।।

(साहब श्री हरीन्द्रानंद)

राँची, झारखंड।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ