Sahab shree harindranand ji
इस लॉक डाउन में हम सभी अपने अपने घरों में है अपने दैनिक दिनचर्या में गुरु आदेशित कार्य को हम सभी कैसे करें!?
समाधान:-- इस युग मे जो हर एक आदमी सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है।
हम सब अगर सोचे तो ज्यादा मुश्किल नही होता है
3 सूत्र करना। पहला और तीसरा तो कही भी कर सकते ही। बच जाता है दूसरा नंबर का सूत्र।
क्योकि ज्यादा तर लोगो के पास एक स्मार्टफोन जरूर होता है।
जिससे हम नए लोगो से बात कर सकते है। या नही तो सभी को फ़ोन करके 1 या 2 घंटा अपने गुरु की कर सकते है।
या है तो हम आप व्हाट्स ग्रुप है उसमें भी बात विचार जिज्ञासा समाधान कर के दूसरा नम्बर का सूत्र कर सकते है।
इस वक्त सच्चा कोई ऋषि होगा तो वो हमेशा परमात्मा के बारे में सोचेगा और जगत कल्याण के लिए।
हम आप शिव के शिष्य है इसलिए कोसिस करना चाहिए कि शिव को भी याद करें शिव की याद में रहे अपने लिए दया मांगें और जगत के लिए भी दया माँगे।
और नमः शिवाय से प्रणाम करें जितना ज्यादा हो सकें। और जगत कल्याण के लिए भी दया की याचना करें।
ये कोरोना कोरोना तो हर जगह हो ही रहा है!
हम जिस चीज की बार बार चर्चा करते हैं वह हमें बार बार याद आती है और घनीभूत होकर भाव में परिवर्तित हो जाता है, जो जल्दी नहीं टूटता।
कोरोना की चर्चा बार बार करने से किस भाव का सृजन होगा? सकारात्मक या नकारात्मक
हमारी वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद।
अगर जिज्ञासा समाधान (Articals) अच्छा लगे तो शेयर करे ताकि ऐसी जानकारी आपकी मदद से सभी तक पहुंच सकें।
अगर किसी जिज्ञासा का समाधान आप चाहते है की यहाँ इस वेबसाइट पर डाला जाए तो कमेंट में जरूर लिखे।।
🙏आप सभी गुरु भाई बहनों प्रणाम🙏
2 टिप्पणियाँ
Namah Shivay he Shiv Aap Mere Guru He Me Aapka Shishy Hu Mujhhpar Dya Kijiye Aapka Shishy Banu
जवाब देंहटाएंmokhsh or mukti mai kya anter h
जवाब देंहटाएं